रांची पुलिस ने भारी मात्रा में की नशीली दवा बरामद

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची के रातू थाना पुलिस ने सिमलिया स्थित नवनिर्मित मकान से भारी मात्रा में नशीली दवाओं को बरामद किया गया है।

बरामद दवाओं में 13 पीस ईइसकेयूएफ कफ सिरप, 47 पीस ओएनईआरईईएक्स कफ सिरप, 229 आरआईडीडीओएफ इंजेक्शन बरामद किया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि राजेन्द्र साव उर्फ नगेन्द्र साव उर्फ नागा नशीले पदार्थ का खरीद बिक्री कर रहा है।

सूचना के बाद रातू के सिमलिया स्थित नवनिर्मित मकान में अवैध रूप से नशीले पदार्थ का खरीद-बिकी एवं संचय किया जा रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी रातु के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

गठित टीम द्वारा रांची के औषधि निरीक्षक नसीम आलम के साथ एक नवनिर्मित मकान पर छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवाओं को बरामद किया गया।

इसके बाद औषधि निरीक्षक नसीम आलम के लिखित आवेदन के आधार पर राजेन्द्र साव उर्फ नगेन्द्र साव उर्फ नागा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में रातू थाना प्रभारी अभास कुमार, चमरा मिंज, पिन्टू कुमार, रोमियो मैकलीन जोजोवार, चन्द्र भानु प्रताप सिंह, गणेश साव, शशि शेखर भारती, तिलेस्फोर सोरेंग सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Share This Article