रांची: राजधानी रांची में एक बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गई। जोन्हा स्कूल मोड़ के पास खस्सी चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी।
अनगड़ा थाना पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भारी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को उग्र भीड़ से छुड़ाकर सुरक्षित अनगड़ा थाना लाया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक स्कार्पियो जब्त की है। सभी युवक रामगढ़ जिले के भुरकुंडा निवासी हैं।
इधर, खस्सी चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराने कोई अनगड़ा थाना नहीं पहुंचा।
मामले में अनगड़ा थानेदार ब्रजेश कुमार ने बताया कि खस्सी चोरी के संदेह में तीनों युवकों की पिटाई की गई है। तीनों युवक जोन्हा फॉल घूमने आ रहे थे।
जब्त वाहन से खस्सी बरामद नहीं हुआ है। वाहन में खस्सी लदा होने का कोई सबूत भी नहीं मिला है।
क्या है मामला
बताया जाता है कि सुरसू घाटी से स्कार्पियो सवार तीन युवक एक खस्सी चोरीकर भाग रहे थे।
खस्सी चरा रही वनबरवाडीह की एक महिला की सूचना पर ग्रामीणों ने सिंगारी बाजार के पास गोला-जोन्हा पथ पर लकड़ी का बोटा रखकर सड़क जाम कर दी।
जैसे ही स्कार्पियो सिंगारी बाजार के पास पहुंची। ग्रामीणों के रोड जाम को पार करते हुए तीनों स्कॉर्पियो लेकर तेजी से भाग निकले।
इसके बाद सिंगारी के ग्रामीणों की सूचना पर जोन्हा स्कूल मोड़ के पास रोड पूरी तरह जाम कर स्थानीय लोगों ने तीनों को पकड़ लिया। इसके बाद जमकर पिटाई कर दी।
क्या कहते हैं आरोपी
आरोपियों ने बताया कि उन लोगों ने करमटुंगरी के पास वाहन से खस्सी को उतार दिया है।
वाहन में खस्सी का बाल और मल-मूत्र पाया गया। इसके बाद ग्रामीण तीनों युवकों की पिटाई करने लगे।
सूचना मिलते ही अनगड़ा थानेदार जोन्हा स्कूल मोड़ पहुंचे, इधर पीसीआर वैन के पुलिसकर्मी और सामाजिक कार्यकर्ता जयराम महली, कंचन बेदिया, धर्मनाथ रजवार, गोपाल पातर और जोन्हा के ग्रामप्रधान जगरनाथ शाही ने भीड़ से तीनों को बचाकर पीसीआर वैन से अनगड़ा थाना भेज दिया।