रांची: रांची के दशम फॉल थाना पुलिस ने तैमारा घाटी में हुई लूट मामले का खुलासा करते हुए दो नाबालिग सहित तीन आरोपितों को पकड़ा है।
इनके पास से हीरों ग्लैमर मोटरसाईकिल नंबर( जेएच 05 बीक्यू 2339), लूटी गयी स्कूटी नंबर (जेएच 01 ईएम 1041), कांड में लूटे गये 15 हजार 710 रुपये, कांड में लूटे गये दो एटीएम कार्ड कांड में लूटे गये दो सिमकार्ड,कांड में लूटे गये 01 दिल्ली मेट्रो कार्ड और एक वीवो कम्पनी का मोबाईल बरामद किया गया है।
पुलिस गिरफ्त में आये लूटेरों में टीम लीडर प्रतीक प्रकाश और दो नाबालिग शामिल हैं। गिरफ्तार प्रतीक प्रकाश मूल रूप से बिहार के गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के ग्राम देल्हा का रहने वाला है,
जो वर्तमान में जमशेदपुर में रह कर दिखावे के लिए टाटा मोटर्स में काम करता था, जबकी वह रात के अंधेरे में अपने सहयोगियों के साथ मिल कर रोड रॉबरी,लूट मार का काम करता था।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि खूंटी जिले के अड़की थाना के ग्राम हुडुवा निवासी सुमित पाहन तमाड़ में दुकान में निर्माण करा रहे थे।
22 जनवरी की शाम सात बजे अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे, उसी दौरान दशमफॉल थाना क्षेत्र के नावाडीह तैमारा के पास एक बाइक पर सवार तीनों अपराधियों ने उनका पीछा कर उन्हें रोक लिया।
उसके बाद मारपीट कर सुमित से नगदी और स्कूटी लूट ली। उसके बाद उसकी हत्या करने की नियत से घने झाड़ी की ओर ले गये, लेकिन सुमित पाहन मामले को भांपने के बाद तीनों आरोपितों के चंगुल से छूट कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग कर अपनी जान बचायी। बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दशम फॉल थाना प्रभारी विष्णु कांत के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने गुप्तचरों की मदद से एक के बाद एक कर घटना को अंजाम देने वाले तीनो आरोपितों को पकड़ा और लूट के समान भी बरामद किए।