दिल्‍ली में निर्वाचन आयोग, ईडी और सीबीआई के गठबंधन की जीत: झामुमाे

News Update
2 Min Read

Jharkhand Politics : JMM के केंद्रीय महासचिव Suprio Bhattacharya ने दिल्ली चुनाव परिणामों को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की जीत, निर्वाचन आयोग, प्रवर्तन निदेशालय और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के गठबंधन की जीत है।

शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में चुनाव के नतीजे पहले ही तय हो गए थे, जब भाजपा ने चुनी हुई सरकार के अधिकार एलजी (उपराज्यपाल) को हस्तांतरित कर दिए थे।

‘भाजपा अपने वादे निभाए, दिल्ली को प्रदूषण से बचाए’

सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि अब जब पार्टी दिल्ली में सत्ता में आ गई है, तो उसे यमुना नदी और आसपास के इलाकों में फैले प्रदूषण से जनता को राहत दिलानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि 1998 में भाजपा ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया था, लेकिन 25 साल बाद भी यह वादा अधूरा है।

‘झारखंड के चुनाव नतीजों से भाजपा ने ली सीख’

JMM महासचिव ने कहा कि भाजपा ने झारखंड के चुनावी नतीजों से सबक लिया है। राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ‘मंईयां योजना’ की सफलता को देखते हुए भाजपा अब दिल्ली में भी महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये देने की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की यह योजना आने वाले दिनों में कई अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी प्रभाव डाल सकती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

झामुमो नेता ने आगे कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा को जनता के हित में कार्य करना चाहिए, न कि सत्ता पाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करना चाहिए।

Share This Article