Polling Party will leave from Morabadi Ground: विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी के प्रस्थान और मतदान के बाद पंडरा स्थित वज्रगृह में आगमन को लेकर DC Varun Ranjan की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में बैठक हुई।
उपायुक्त ने संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को सभी कार्यों के लिए फ्लो चार्ट बनाने का निर्देश दिया।
20 नवंबर को वज्रगृह पहुंचेगी पोलिंग पार्टी
प्रथम चरण के लिए रांची के मोरहाबादी मैदान से पोलिंग पार्टी (Polling Party) 12 नवंबर को रवाना होगी और 13 नवंबर को पंडरा स्थित वज्रगृह पहुंचेगी। दूसरे चरण के लिए पोलिंग पार्टी 19 नवंबर को प्रस्थान करेगी और 20 नवंबर को वज्रगृह पहुंचेगी।
बैठक में उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, सामग्री कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक कुमार सुमन, जिला परिवहन पदाधिकारी, अखिलेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत, सहायक विज्ञान पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।