पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर 13 दिसंबर को होगी सुनवाई

News Update
1 Min Read
1 Min Read
#image_title

Pooja Singhal’s Bail Plea: झारखंड हाईकोर्ट में आज शुक्रवार को निलंबित IAS अधिकारी पूजा सिंघल (Pooja Singhal) की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को मामले में ट्रायल की स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया। जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की बेंच ने अगली सुनवाई के लिए 13 दिसंबर की तारीख तय की है।

ED ने पूजा सिंघल और सुमन सिंह को किया था गिरफ्तार 

गौरतलब है कि इससे पहले रांची की पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) अदालत ने 26 सितंबर को पूजा सिंघल की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

ED ने मई 2022 में पूजा सिंघल और उनके करीबियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें सीए सुमन सिंह के घर और दफ्तर से 19.31 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे।

इस छापेमारी (Raid) के बाद ED ने पूजा सिंघल और सुमन सिंह को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान ED को बड़े पैमाने पर अवैध संपत्ति और निवेश की जानकारी मिली थी।

Share This Article