रांची में शुरू हुई की पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना की तैयारी

Digital News
1 Min Read

रांची: रांची जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी की वजह से अनाथ हुए बच्चों को केंद्र सरकार की पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना का लाभ दिलाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

इसके तहत कोरोना महामारी में अनाथ हुए उन बच्चों, जिनके माता-पिता, पालनहार या गोद लेनेवाले अभिभावक की मौत हुई है, उन्हें आर्थिक, शैक्षिक एवं स्वास्थ्य आदि लाभ पहुंचाया जायेगा।

इसके लिए पोर्टल pmcaresforchildren.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

रांची में शुरू हुई की पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना की तैयारी

जानकारी के अनुसार जो बच्चे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में अक्षम हैं, उनके अभिभावक, रिश्तेदार आदि रांची समाहरणालय के बी ब्लॉक में कमरा नंबर-111 स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई से संपर्क कर सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

जानकारी के अनुसार रांची जिला प्रशासन के पास अब तक 18 मामले से पहुंचे हैं।

पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के तहत अनाथ हुए बच्चों को 18 साल की उम्र में मासिक सहायता राशि और 23 साल की उम्र में पीएम केयर्स से दस लाख रुपये का फंड भी दिया जायेगा।

इसके अलावा इन बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा भी सुनिश्चित की जायेगी।

Share This Article