रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रही स्वतत्रंता दिवस की तैयारियां, 13 को होगा परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल

Digital News
1 Min Read

रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वतत्रंता दिवस की तैयारियां जोर शोर से चल रही है।

इसी क्रम में बुधवार को मोरहाबादी मैदान में जवानों ने परेड की रिहर्सल की। 13 अगस्त को परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा।

15 अगस्त को झंडोत्तोलन के मौके पर विभिन्न जवानों की टुकड़ियों द्वारा परेड प्रस्तुत की जाएगी।

15 अगस्त को होने वाली परेड में इस वर्ष झारखंड आर्म्ड फोर्स, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, झारखंड पुलिस की महिला बटालियन, झारखंड जगुआर, एसएसबी की बटालियन के साथ-साथ एनसीसी कैडर भी हिस्सा लेंगे।

15 अगस्त को 9 बजे मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री झंडोत्तोलन करेंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है कि कार्यक्रम में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 15 अगस्त को मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा में 500 पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा।

इसके अलावा सादे लिबास में महिला और पुरुष जवान भी तैनात रहेंगे।

Share This Article