Police arrested two people with weapons in Chutia : सोमवार को राजधानी रांची में Chutia Police Station क्षेत्र के पटेल चौक स्थित अन्नपूर्णा भोजनालय से हथियार के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
इनमें अमजद गद्दी (32 वर्ष) व शाहिद आलम (23) शामिल हैं। अमजद Hindpiri Police Station Area के ग्वालाटोली चौक और शाहिद नाला रोड का निवासी है।
इनके पास से पुलिस ने एक कट्टा और एक गोली बरामद किया है। यह जानकारी सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस वार्ता में दी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बाहर से दो लोगों ने हथियार मंगवाया है। वे एक होटल में मौजूद हैं। इसी सूचना के बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया।
अमजद गद्दी के खिलाफ रांची के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि दोनों बाहर से हथियार मंगवाकर बेचने के अलावा ब्राउन सुगर के धंधे में भी सक्रिय थे।
प्रेस वार्ता के दौरान सिटी डीएसपी केवी रमण और चुटिया थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत मौजूद थे। छापेमारी दल में ASI शुभम कुमार, जितेंद्र मिश्रा व दिलीप झा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इस मामले में चुटिया थाने में FIR दर्ज की गई है।