Product raided in Ranchi, liquor recovered: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मद्य निषेध अभियान एवं अवैध शराब (Prohibition Campaign and Illegal liquor) के व्यापार के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में शुक्रवार को रांची उत्पाद विभाग की टीम ने रांची के ठाकुरगांव में छापेमारी (Raid) की। इसमें एक टाटा एस (छोटा हाथी) जिसका निबंधन संख्या (JH 01 DM 4676) को जब्त किया।
इसमें कुल 120 पेटी में 1080 लीटर अवैध व्हिस्की बरामद किया। इसके साथ ही विभाग ने शमीम अंसारी को घटनास्थल से गिरफ्तार किया। अन्य फरार दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।