Prohibitory order will continue in Ranchi : PM मोदी (PM Modi) रविवार को रांची के OTC मैदान से न्यू मार्केट चौक तक Road Show करेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन क्षेत्रों में
ड्रोन पैराग्लाइडिंग एंड हॉट एयर बलांस पूर्णतः (Drone Paragliding and Hot Air Balance Perfectly) वर्जित एवं अन्य संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी सदर ने नो ड्रोन जोन घोषित किया है।
साथ ही अनुमंडल दण्डाधिकारी ने BNS की धारा-163 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा (Injunction) जारी की है। यह निषेधाज्ञा सुबह 06:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक के लिए लागू रहेगा।