रांची: झारखंड सरकार ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के तीन अधिकारियों का तबादला किया गया है।
इसको लेकर कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी की है। वहीं एक को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
उद्योग सचिव पूजा सिंघल को अपने कार्यों के साथ खनिज विकास निगम का प्रबंध निदेशक का भी प्रभार सौंपा गया है।
वहीं झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के परियोजना निदेशक शैलेश कुमार चौरसिया का तबादला कर परिवहन आयुक्त बनाया गया है।
जाने कौन कहां गए
1- उद्योग सचिव पूजा सिंघल अब अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ झारखंड राज्य खनिज निगम विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक की अतरिक्त प्रभार में रहेंगी।
2- झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक डॉ शैलेश कुमार चौरसिया को अब परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है।
3- परिवहन आयुक्त के पद पर कार्यरत किरण कुमारी पासी अब झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (सर्व शिक्षा अभियान) की राज्य परियोजना निदेशक बनाई गई हैं।
इसके साथ किरण कुमारी पासी प्राथमिक शिक्षा, मध्यान्ह भोजन प्राधिकार और झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देशक पद पर अतिरिक्त प्रभार में रहेंगी।