आज शुरू होगा रिम्स में पावर ग्रिड का तैयार किया हुआ 310 बेड का आश्रय गृह

News Desk
1 Min Read

Power Grid will start functioning in RIMS today : मंगलवार को शाम 5 बजे राजधानी रांची के RIMS में Power Grid का तैयार किया हुआ 310 बेड का आश्रय गृह शुरू हो जाएगा।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर शामिल होंगे। इसके बाद Energy Minister आश्रय भवन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे.

इस दौरान अतिथि के रुप में उनके साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद रहेंगे।

आज ही इस बिल्डिंग को प्रिंस को हैंडोवर कर दिया जाएगा। इसके बाद इस आश्रय गृह का संचालन कौन और कैसे किया जाना है इसका निर्णय RIMS को लेना है।

RIMS को शुल्क का निर्धारण भी करना है। साथ ही भवन के रख-रखाव के लिए प्रति बेड का शुल्क 50 रुपए निर्धारित किए जा सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article