रघुवर दास की सरकार ने इस व्यवस्था को कर दिया था बंद, बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री से फिर लागू करने का किया अनुरोध

Digital News
1 Min Read

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हमेशा से पुलिसकर्मियों के हक और अधिकार की आवाज उठाते रहते हैं।

इसी क्रम में बुधवार को उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर पुलिसकर्मियों के क्षतिपूर्ति अवकाश को पुनः लागू कराने का अनुरोध किया है।

उल्लेखनीय है कि झारखंड पुलिस मेन्स एसोसिएशन, सरायकेला खरसावां के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर पुलिसकर्मियों के क्षतिपूर्ति अवकाश को पुनः लागू कराने का अनुरोध किया था।

गौरतलब है कि तत्कालीन रघुवर दास की सरकार ने इस व्यवस्था को बंद कर दिया था जिससे पुलिसकर्मियों में घोर निराशा थी।

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिलकर इसे पुनः चालू करने का अनुरोध किया था ताकि उनके परिवार को इसका लाभ मिल सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संबंध में सीएम हेमंत सोरेन ने मंत्री बन्ना गुप्ता को आश्वस्त किया है कि इस मामले में जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई करेंगे।

Share This Article