रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कहा है कि रघुवर दास ने अपने मुख्यमंत्री काल में आदिवासियों का सबसे ज्यादा शोषण किया है।
514 आदिवासी युवाओं को फर्जी नक्सली बनाकर पेश किया। आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं।
सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आदिवासी, मूलवासी का सबसे ज्यादा शोषण रघुवर दास ने किया है।
उन्होंने कहा कि जब रघुवर दास मुख्यमंत्री थे तो उस समय आंगनबाड़ी सेविकाओं पर लाठीचार्ज करवाया था।