रांची में जुआ अड्डे पर छापामारी, एक गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

रांची: नामकुम थाना पुलिस ने जोरार पंडित सदन के समीप जुआ अड्डे में छापामारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है।

मौके से पुलिस ने एक लक्जरी गाड़ी,एक बाइक और 1500 रुपये जब्त किया है।

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने सोमवार को बताया कि नामकुम पुलिस ने जोरार पंडित सदन के समीप सपाही नहीं के किनारे चल रहें जुआ अड्डे में छापामारी की।

पुलिस टीम रविवार की देर रात छापामारी करने पहुंचीं तो खेल रहे आठ दस लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भागने लगे।

पुलिस ने राहुल कुमार जोरार नामकुम निवासी को पकड़ा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

फॉर्च्यूनर और बाइक मालिक की पहचान की जा रही है। सभी पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

यह भी चर्चा है कि जुआ खेलने के लिए पुलिस और कुछ पत्रकारों को भी खर्चा दिया जाता था।

Share This Article