रांची: रांची में अवैध रूप से पान मसाला व प्रतिबंधित तम्बाकू उत्पादों की बिक्री को लेकर मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई। उपायुक्त छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर छापेमारी की गई।
शहर के विभिन्न हिस्सों में 200 से ज्यादा प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई।
साथ ही प्रत्येक प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और थाना प्रभारी द्वारा भी छापेमारी की गई।
इस दौरान अवैध सिगरेट एवं पान मसाला बेचने वाले प्रतिष्ठानों पर फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के तहत कार्रवाई की गई।
पान मसाला और प्रतिबंधित तंबाकू उत्पादों की बिक्री रोकने के लिये 13 अलग-अलग छापामार दस्तों का गठन किया गया है।
अंचलाधिकारियों को मजिस्ट्रेट नामित करते हुए धावा दलों का गठन किया गया। छापामारी के दौरान प्रत्येक धावा दल में एक पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल मौजूद थे।
छापामार दस्ते का एडीएम लॉ एंड ऑर्डर और एसडीएम की अध्यक्षता में ओरिएंटेशन किया गया।
इसमें गैर कानूनी रूप से प्रतिबंधित पान मसाला और तम्बाकू विक्रेताओं पर कोटपा एक्ट-2003 और एफएसएसएआई एक्ट 2006 के तहत स्पेशल ड्राइव चला कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था, अनुमंडल दंडाधिकारी सदर , नोडल पदाधिकारी टोबैको कंट्रोल सेल रांची के डॉक्टर , फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर डॉक्टर , ज़िला परामर्शी , तंबाकू नियंत्रण इकाई तथा प्रतिनिधि कैंसर केयर फाउंडेशन मौजूद थे।