रांची: फादर स्टेन स्वामी की न्यायिक हिरासत में मौत के खिलाफ 15 जुलाई को राजभवन मार्च निकाला जाएगा।
इसे लेकर शुक्रवार को माले कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया। फादर स्टेन स्वामी को श्रद्धांजलि दी गई।
संकल्प सभा को मुख्य वक्ता भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने फादर स्टेन की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि आज देश ही नहीं दुनिया भर में कहा जा रहा है ये सत्ता प्रायोजित हत्या है।
वक्ताओं ने फादर की हिरासत में हुई मौत की स्वतंत्र जांच कराकर दोषियों को सज़ा देंने, सामाजिक कार्यकर्त्ताओं और आन्दोलनकारियों कि अविलम्ब रिहा करने सहित अन्य मांग को लेकर 15 जुलाई को राजभवन मार्च का निर्णय लिया ।