रांची: झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण समारोह को लेकर रांची के श्रद्धानंद रोड स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष सह राज्य के वित्त तथा खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने नव नियुक्त अध्यक्ष राजेश ठाकुर को आशीर्वाद देकर पदभार ग्रहण करवाया।
राजेश ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ताओं को उनका मान, सम्मान और अधिकार दिलाना उनकी प्राथमिकता में है। सभी के साथ मिलकर काम करेंगे।
इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की सहित अन्य कार्यकारी अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रवक्ता कुमार राजा, राजीव रंजन प्रसाद आदि उपस्थित थे।