रांची: बुंडू के राहे ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोमनडीह गांव में रहने वाले एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
युवक की लाश शनिवार की सुबह गांव के पास झाड़ियों के बीच पलाश के पेड़ पर झूलती मिली है। स्थानीय लोगों ने युवक की हत्या की आशंका जतायी है।
पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। शव की पहचान डोमनडीह गांव निवासी 44 वर्षीय विद्या मंडल के रूप में हुई है।
क्या है मामला
घर वालों ने बताया कि विद्या मंडल रात के 2 बजे घर से शौच जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन काफी देर बाद भी वो घर नहीं लौटा और सुबह गांव के पास झाड़ियों के बीच पलाश के पेड़ में झूलता शव बरामद हुआ है।
इसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ओपी प्रभारी सूर्यकांत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर जरूरी छानबीन की जा रही है। हत्या या आत्महत्या छानबीन के बाद ही स्पष्ट होगा।
क्या कहते हैं घरवाले
इधर, मृतक विद्या मंडल के घर वालों और ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया है।
परिजनों ने बताया कि विद्या का किसी से कोई विवाद भी नहीं था। गांव वालों ने कहा कि विधा मंडल काफी मिलनसार स्वभाव का था।