रांची: रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है।
समारोह की तैयारी को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त छवि रंजन ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कोरोना-19 से संबंधित दिशा निर्देशों के अनुपालन के साथ समारोह की तैयारी को लेकर कई दिशा निर्देश दिये।
बैठक में कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को गैलरी निर्माण, आयोजन स्थल पर बैरिकेटिंग, स्टेज और साउंड बाॅक्स के लिए टाॅवर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश उपायुक्त ने दिया।
साथ ही जिला नजारत उप समाहर्ता को मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, आयोजन स्थल के मुख्य मंच और आमंत्रित अतिथियों के बैठने की व्यवस्था आदि से संबंधित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त की ओर से कोरोना के दिशा निर्देशों को पालन करते हुए आयोजन स्थल पर सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश एनडीसी को दिया गया।
रांची के कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल को विद्युत व्यवस्था एवं जेनरेटर की व्यवस्था को लेकर अंतिम रुप से तैयारी सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
उपायुक्त की ओर से आमंत्रित अतिथियों को स-समय कार्यक्रम स्थल पर लाने के लिए प्रतिनियुक्त संबंधित पदाधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
कार्यक्रम स्थल में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पेयजल आपूर्ति, वीआईपी टाॅयलेट की व्यवस्था, मोरहाबादी की ओर जानेवाली सड़कों की मरम्मती और साफ सफाई, चिकित्सा मेडिकल कैंप और अग्निशमन की व्यवस्था को लेकर भी उपायुक्त की ओर से पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपविकास आयुक्त विशाल सागर, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) उत्कर्ष गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. प्रभात शंकर, जिला नजारत उप समाहर्ता केके अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।