RANCHI DC ने की योजनाओं का लाभ देने से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा

Digital News
1 Min Read

रांची: उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को आत्मसमर्पण नीति के तहत सरेंडर कर चुके नक्सली व उग्रवादियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने अपर समाहर्त्ता नक्सल से लंबित मामलों की विस्तार से जानकारी ली।

समर्पण नीति के तहत नक्सलियों को राशि भुगतान, जमीन उपलब्ध कराने, बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था, व्यवसायिक जमीन दिए जाने इत्यादि की उपायुक्त ने समीक्षा की।

अपर समाहर्त्ता नक्सल से सभी मामलों की बारी-बारी से जानकारी लेते हुए उन्होंने जरुरी दिशा निर्देश दिये।

अपर समाहर्त्ता नक्सल की ओर से आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को योजना दिये गये लाभ और लंबित मामलों में आगे की कार्यवाही की जानकारी दी गयी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उपायुक्त ने लंबित मामलों के जल्द निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आत्मसमर्पण कर चुके नक्सलियों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया।

बैठक में उपविकास आयुक्त विशाल सागर, अपर समाहर्त्ता नक्सल रामवृक्ष महतो एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article