रांची उपायुक्त का यू टर्न लेना, लोगों के बीच गलत संदेश गया: अजय राय

Digital News
1 Min Read

रांची: उपायुक्त की ओर से 24 जून को जारी आदेश को वापस लिए जाने से राजधानी के हजारों अभिभावकों में निराशा छा गई है। अब उनके सामने बच्चों का भविष्य धूमिल होता हुआ दिखाई दे रहा है।

उपायुक्त के आदेश से उनमें एक आस जगी थी कि इस कोरोना महामारी में अब सिर्फ उन्हें ट्यूसन फीस ही देना है, जो किसी भी तरह जुगाड़कर पूरा किया जाएगा। लेकिन उपायुक्त के यू टर्न लेने से काफी निराशा और हताशा हाथ लगी है।

झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने सोमवार को उपायुक्त रांची के यू टर्न लिए जाने पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि आदेश जारी करने से पहले उपायुक्त को पहले विभागीय जानकारी लेनी चाहिए थी। फिर वह आदेश निकालते तो बेहतर होता।

उनके द्वारा कुछ स्कूल के प्राचार्यो के साथ बैठक के बाद इस फैसले को वापस लेने से लोगों के बीच गलत संदेश गया है।

साथ ही लोग उपायुक्त को शक की दृष्टि से देखना शुरू कर दिए है कि कहीं उपायुक्त ने स्कूलों के दबाव में तो यह फैसला नहीं लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article