रांची को मिली 21000 कोविड वैक्सीन की डोज, वैक्सीनेशन सेंटरों पर उमड़ी लोगों की भीड़

Digital News
1 Min Read

रांची: रांची में मंगलवार को टीकाकरण का काम शुरू हुआ। इस दौरान कोरोना का वैक्सीन लेने के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा था।

मंगलवार को रांची के 65 केंद्रों पर कोविड वैक्सीन लगाया जा रहा था। बीते दो-तीन दिनों से टीकाकरण का कार्य वैक्सीन की कमी से प्रभावित था। लेकिन वैक्सीन की डोज मिलने के बाद वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से रांची जिले को मंगलवार को कुल 21000 कोविड वैक्सीन का डोज दिया गया।

वैक्सीन लेने के लिए लोग सुबह नौ बजे से ही वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर लाइन में खड़े हो गए थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।

इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया गया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article