रांची: Ranchi Electricity रांची विद्युत आपूर्ति अंचल ने जुलाई महीने में बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं से सौ करोड़ रुपये राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य तय कर लिया है।
जी हां, सोमवार को रांची एरिया बोर्ड के जीएम पीके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कुसई कॉलोनी में हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिये गए।
इसमें बकाया वसूली के साथ ही बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने का भी फैसला लिया गया है। इस दौरान इसी महीने में 850 बकायेदारों का कनेक्शन काटने की तैयारी है।
बैठक में सभी डिविजन के कार्यपालक विद्युत अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता शामिल हुए।
इनसे वसूला जाएगा बकाया
बैठक में निर्देश दिया गया कि वैसे उपभोक्ता जिनका 10 हजार रुपये से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है और तीन माह से भुगतान नहीं किया गया है, उनसे राजस्व वसूली टीम के माध्यम से बकाया की मांग करनी है।
इस माह तक 850 बकाएदारों के घरों की लाइन काटने सहित सभी डिविजन के अधिकारियों को राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य दिया गया।
सभी डिविजन का टारगेट फिक्स
इसमें डोरंडा डिविजन को 21 करोड़, रांची सेंट्रल डिविजन को 12 करोड़, न्यू कैपिटल डिविजन को 13 करोड़ रुपये का टारगेट दिया गया।
इसके अलावा कोकर डिविजन को 22 करोड़, रांची पूर्वी डिविजन को 17 करोड़ व रांची पश्चिमी डिविजन को 15 करोड़ रुपये राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया।
आठवें दिन 638 घरों की बत्ती गुल
इधर, राजस्व वसूली का अभियान आठवें दिन सोमवार को भी चलाया गया। इस दौरान रांची शहरी क्षेत्र में 638 बड़े बकायेदारों के घरों-प्रतिष्ठानों की बिजली काट दी गई।
पूरे दिन चले अभियान में 84.42 लाख रुपये का राजस्व अर्जित किया गया।