रांची: एमएमके हाईस्कूल बरियातू फिट इंडिया स्कूल घोषित किया गया है। इस संबंध में युवा व खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एमएमके हाई स्कूल बरियातू को फिट इंडिया स्कूल का मान्यता प्रमाण पत्र दिया गया है।
यह प्रमाण पत्र मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण के तहत दिया गया है।
इसके तहत अब एमएमके हाई स्कूल फिट इंडिया झंडा व लोगों का इस्तेमाल कर सकता है।
पीएम ने मन की बात में किया था फिट इंडिया का आह्वान
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में फिट इंडिया अभियान शुरू करने की बात कही थी.
साथ ही यह भी कहा था कि वे देश में सभी वर्ग के लोग चाहे वो बच्चे हों, बुजुर्ग हों या युवा हों या फिर महिला सभी को फिट देखना चाहते हैं, जिससे हमारा देश भी फिट हो सके।
इस मौके पर विद्यालय को फिट इंडिया स्कूल प्रमाणित किए जाने के बारे में भी कहा था।
फिट इंडिया स्कूल घोषित किए जाने के बाद एमएमके हाईस्कूल की शिक्षिका कहकशा परवीन, भुवनेश्वर मिर्धा, अंजलि रावत, रश्मि आरा, रुखसार परवीन, रुकैया परवीन, आफरीन, जेबा परवीन, हाजी मोहम्मद मुस्ताक खान, शाहनवाज खान, डॉ अशोक नाग के अलावा कई गणमान्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।