रांची: राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र में पति, पत्नी और प्रेमी का एक अनूठा मामला सामने आया है, जिसके बाद से यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का हॉट विषय बना हुआ है।
हुआ यूं कि शादी के 17वें दिन ही पति को छोड़कर दुल्हन भागकर अपने प्रेमी के पास पहुंच गई। वहीं प्रेमी भी अपनी शादीशुदा प्रेमिका को अपने पास रखने को तैयार हो गया।
इसके बाद लड़का पक्ष काफी मान-मनौव्वल के बाद दुल्हन को अपने घर तो लाया, लेकिन दूल्हे ने यह बड़ा कदम उठा लिया। प्रेमी कुम्हार टोली के गोपाल मंदिर थाना सुखदेव नगर का निवासी है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, हरमू रोड न्यू आनंद नगर रांची की रहनेवाली युवती की शादी रातू थाना क्षेत्र के चिपरा गांव में तीन जुलाई को हुई थी। लेकिन दुल्हन पति के घर से भागकर प्रेमी के पास चली गई।
लड़का पक्ष किसी तरह दुल्हन को मनाकर 19 जुलाई को अपने घर ले आया, परंतु लड़की ससुराल में रहने को तैयार नहीं थी।
इसके बाद दोनों पक्ष के परिजनों ने निर्णय लिया कि अब लड़की को उसके प्रेमी के साथ ही रहने दिया जाए। 20 जुलाई को प्रेमी को रातू प्रखंड मुख्यालय परिसर में बुलाया गया।
प्रेमी-प्रेमिका और दूल्हा पक्ष की ओर से एक एग्रीमेंट पेपर पर मसौदा तैयार कर पति ने पत्नी को उसके प्रेमी को सौंप दिया।
क्या कहता है प्रेमी
प्रेमी ने बताया कि उनका प्रेम संबंध डेढ़ साल से था, इसकी जानकारी प्रेमिका के परिजनों को भी थी।
उसकी मां सब जानती थी फिर भी उसने छिपाकर अपनी बेटी की शादी कर दी। इसके बाद भी प्रेमिका ससुराल में नहीं रहना चाहती थी।
19 जुलाई को भी उसके ससुराल वाले जबरदस्ती लेकर चले गए थे। लेकिन अब वह उसके पास आ गई है। वह अपने प्यार को हर हाल में निभायेगा।