रांची: रांची के चर्चित भूखंड के मालिकाना हक को लेकर गठित एसआईटी की जांच रिपोर्ट भू राजस्व विभाग से गायब होने के मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। यह आदेश सरकार की ओर से दिए गए है।
सूत्रों ने शनिवार को बताया कि भू राजस्व सचिव एल खयांग्ते को यह निर्देश दिया गया है कि वह चार दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट दें।
रिपोर्ट में यह साफ होना चाहिए कि यह फाइल किसके स्तर से गायब की गई है।
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को भू राजस्व विभाग के कार्यालय से फाइल गायब होने का मामला प्रकाश में आया था।
रांची के एक बड़े भूखंड की दावेदारी के निपटारे को लेकर सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था।
एसआईटी का गठन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर किया गया था। अब उस एसआईटी की रिपोर्ट की पूरी फाइल ही गायब कर दी गई है।
जैसे ही इस मामले की जानकारी विभाग के अधिकारियों को चली तो उनके होश उड़ गए। भू राजस्व विभाग के अफसर परेशान है। फाइल की तलाश की जा रही है।
रांची के हेहल अंचल के बजरा गांव में 101 एकड़ से ज्यादा का एक भूखंड है। इसका खाता संख्या 119 है । इसके मालिकाना हक को लेकर विवाद है।
अनीता शर्मा एक तरफ से दावा कर रही है तो दूसरी तरफ से दशरथ साहू और गणेश साहू।
बताया गया था कि फाइल सबसे अंत में सचिव एल खयांग्ते के कमेंट के बाद संयुक्त सचिव अभिषेक श्रीवास्तव के पास थी।
अभिषेक श्रीवास्तव वर्तमान में इस पद पर नहीं है। यह सभी डिटेल विभाग के मूवमेंट रजिस्टर में दर्ज है।
उल्लेखनीय है कि इस जमीन में हेराफेरी को लेकर पंडरा थाने में मामला दर्ज है।
विभागीय स्तर पर जमीन का असली मालिक कौन है। इसका पता लगाने के लिए एसआईटी का गठन हुआ था।
एसआईटी के नेतृत्व संयुक्त सचिव स्तर के अफसर कर रहे थे। फर्जीवाड़ा किसने किया किसने गलत कागजात बनाए इन सभी की जांच की गई।
इससे संबंधित सभी दस्तावेज एकत्र किए गए दावेदारों के बयान भी लिए गए।
इस बीच विभाग से इस मामले से संबंधित फाइल गायब हो गई। अब यह पता लगाया जा रहा है कि फाइल किसने गायब करवाई है।
एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट 20 मार्च 2021 को दी थी। रिपोर्ट भू राजस्व विभाग के संयुक्त सचिव को सौंप दी गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि अगर रिपोर्ट नहीं मिली तो जिन लोगों ने जांच की थी। उनसे फिर से रिपोर्ट मांगी जाएगी।
उनके पास रिपोर्ट की प्रति सुरक्षित होगी। रिपोर्ट कंप्यूटर में भी सुरक्षित है ऐसे में फिर से रिपोर्ट लेकर आगे की कार्रवाई होगी।