रांची पुलिस ने पंकज कुमार को किया गिरफ्तार, सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर की है कई युवकों से लाखों की ठगी

Newswrap

रांची: नामकुम थाना पुलिस ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों की ठगी करने के मामले में पंकज कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।

इस पर आरोप है कि वह कई राज्यों के 12 से अधिक युवकों से दस लाख की ठगी किया है। पंकज धर्मनाथ सिंह का पुत्र है। वह जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया स्थित देवयानी काम्प्लेक्स 101 फ्लैट का रहने वाला है।

पूर्व में भी पंकज कुमार सिंह को जगरनाथपुर थाना पुलिस ने ठगी मामले में 2019 में जेल भेजा था।

उससे आर्मी इंटेलिजेंस की टीम और नामकुम थाना पुलिस पूछताछ कर रही है।

नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पंकज कुमार सिंह को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इसे नामकुम से गिरफ्तार किया गया। 12 से अधिक युवकों को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर वह दस लाख से अधिक की ठगी किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।