रांची: रांची पुलिस पर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है।
एक मॉल में चोरी के नाम पर पुलिस ने युवक की इतनी पिटाई कर दी कि उसे रिम्स अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
यह मामला जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र का है। सिंहमोड़ स्थित टोकड़ी मॉल नामक एक दुकान में चोरी हुई थी।
चोरी की छानबीन को लेकर बरझोपड़ी लाइटहाउस निवासी संदीप राम को पुलिस 11 सितंबर की रात पकड़ कर थाने ले आई।
पुलिस से हाथ जोड़कर विनती करते रहे, और पुलिस लगातार पीटती रही
पूछताछ में संदीप ने चोरी में शामिल होने से साफ तौर पर इंकार कर दिया।
दूसरे दिन पुलिस ने रोज थाने में हाजिरी लगाने की शर्त पर छोड़ दिया। इसके बाद से संदीप प्रतिदिन थाना हाजिरी लगाने जाता था।
इस बीच पुलिस रोज उसके साथ मारपीट करती थी। गुरुवार को पुलिस की पिटाई से संदीप की सांस अचानक अटक गई।
इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में संदीप को रिम्स में इमरजेंसी में एडमिट करा दिया।
इस संबंध में संदीप की मां गीता देवी ने बताया कि हाजिरी लगाने के लिए वह खुद अपने बेटे संदीप के साथ थाने आती थी।
जब भी वह थाने में आता, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह और एसआइ अंकु कुमार जमकर मारपीट करते थे।
संदीप और मैं खुद पुलिस से हाथ जोड़कर विनती करते रहे, लेकिन पुलिस लगातार पीटती रहती थी।
गुरुवार को भी जैसे ही संदीप थाने में आया, थाना प्रभारी ने कहा कि मेरी टोपी लेकर आओ।
वह जैसे ही टोपी लेकर आया, उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने उसका गला दबा दिया।
पुलिसकर्मी लात से उसे मारने लगे। ऐसा करने पर संदीप बेहोश होकर गिर गया।