रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र स्थित पावा टोली हेहल के श्री पोल्ट्री फॉर्म में हुई 4.50 लाख लूट मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में अकाश कुमार वर्मा उर्फ शिवा वर्मा, प्रिंस कुमार सिंह, आयुष कुमार जयसवाल, पंकज चौधरी ,अजय नायक ,अजय कुमार वर्मा और संदीप कुमार शामिल है।
इनके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, एक देशी कट्टा,दो जिंदा गोली, लूट के एक लाख 16 हजार 550 रुपये, एक चाकू, लूट के पैसे से खरीदा गया कपड़ा, जूता, वारदात को अंजाम देने के वक्त पहना हुआ कपड़ा , बाइक, स्कूटी और पांच मोबाइल बरामद किया गया है।
सिटी एसपी सौरभ ने सोमवार देर शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बीते 12 जुलाई को अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर श्री पोल्ट्री फॉर्म (मुर्गी दुकान होलसेलर )के संचालक से 4.50 लाख रुपये लूट ली थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली एएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी शाखा के सहयोग से मामले में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।