रांची पुलिस ने अवैध शराब की भट्टी को किया ध्वस्त

Digital News
1 Min Read

रांची: नामकुम थाना क्षेत्र के हेसापीढ़ी गांव के नदी किनारे पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर अवैध शराब भट्टी को ध्वस्त कर दिया।

इस दौरान अवैध रूप से चल रहे शराब भट्टी से 50 क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया।

जिसको पुलिस ने नष्ट कर दिया। इसके साथ शराब बनाने के सामान को भी नष्ट किया गया।

शराब कारोबारी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए थे।

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हेसापीढ़ी गांव के नदी किनारे अवैध रूप से शराब बनाया जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पहुंची और अवैध रूप से चल रहे शराब भट्टी को नष्ट किया। साथ ही अवैध शराब से जुड़े लोगों की जानकारी एकत्र की जा रही है।

Share This Article