रांची: घर से भाग कर जा रही एक लड़की को रांची रेलवे की पुलिस ने बीती रात स्टेशन से बरामद कर उसके परिजनों के हवाले कर दिया।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कल रात 7.30 आरपीएफ के अधिकारी अपनी टीम के साथ सुरक्षा को ले कर राउंड कर रहे थे उसी दौरान टीन की नजर इधर उधर हो रही एक लड़की व लड़के पर पड़ी शक होने पर उन्हें पकड़ कर पूछताछ कि गई जिसमें बताया की दोनों अपने घर वालों से छिप कर वहां आये हैं।
दोनों के माता पिता पटना में रहते हैं उसके बाद उनसे मिली पते पर बात कर उसके परिजानों को रेलवे थाना बुला कर उन्हें सौंप दिया गया।