रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव के पास स्थित तालाब से पुलिस ने एक युवती का शव बरामद किया है।
पुलिस मामले को हत्या मानकर जांच कर रही है। युवती की शिनाख्त तमाड़ नीचे टोली निवासी नंदलाल दास की पुत्री सपना कुमारी (18) के रूप में की गयी है।
बताया जा रहा है कि युवती तीन दिनों से लापता थी। परिवार के लोगों ने इस मामले में थाना में शिकायत दर्ज करायी थी।
युवती के पिता ने बताया कि सात जुलाई को बेटी घर से ट्यूशन जाने के लिए निकली थी। जब वह घर वापस नहीं आयी, तो तमाड़ थाना में आठ जुलाई को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी।
बताया गया कि कांची गांव निवासी विकास लोहरा नाम के युवक के साथ लड़की का प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक तमाड़ में रिश्तेदारों के घर रहता था।
परिवारवालों की शिकायत के आधार पर इस मामले में पूछताछ के लिए विकास की तलाश की जा रही है। युवती की प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका जतायी जा रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले की स्थिति और स्पष्ट हो सकेगी।
मामले में बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गला दबाकर हत्या का प्रतीत होता है। सबूत मिटाने के इरादे से शव को तालाब में फेंक दिया गया।