रांची: स्टेट के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में हृदय रोग से ग्रसित मरीजों का इलाज और भी आसान हो गया है।
एम्स की तर्ज पर रिम्स में भी अत्याधुनिक तकनीक से लैस उच्च गुणवत्ता वाली दो 4 डी इकोकार्डियोग्राफी मशीनें लग गई हैं।
इससे रिम्स में इलाज के लिए आने वाले खासकर गरीब वर्ग के लोगों को बेहतर और उच्चतम इलाज मिलेगा।
दोनों मशीनों का उद्घाटन रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने उद्घाटन किया।
इस दौरान रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप, कार्डियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ हेमंत नारायण राय, डॉ प्रकाश कुमार, डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ प्रशांत कुमार और डॉ पीजी सरकार उपस्थित रहे।
क्या कहते हैं रिम्स निदेशक
इस संबंध में रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि हृदय रोग से ग्रसित मरीजों के लिए 4डी इकोकार्डियोग्राफी मशीन वरदान साबित होगी।
हार्ट की जांच के लिए यह मशीन सबसे बेहतरीन है। ऐसी ही मशीन एम्स में है और अब ये मशीन रिम्स में लगी है।
उन्होंने कहा कि रिम्स में 4डी इकोकार्डियोग्राफी मशीन लगाने का श्रेय राज्य सरकार और हाई कोर्ट को जाता है।
रिम्स में इलाज के लिए आने वालों को बेहतर और उच्चतम इलाज मिल सकेगा।
मशीन की लागत डेढ़ करोड़
वहीं रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि 4डी इकोकार्डियोग्राफी मशीन विश्व की नामी कंपनी द्वारा ली गयी है। मशीन की गुणवत्ता बेहतरीन है।
पहले जो मशीन रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में लगी थी, वो खराब हो चुकी थी। इससे मरीजों के इलाज में बहुत बड़ा गैप आ गया था।
4डी इकोकार्डियोग्राफी मशीन के लग जाने से सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
वहीं, कार्डियो विभाग के एचओडी डॉ हेमंत नारायण ने कहा कि मशीन लगभग डेढ़ करोड़ की है।
मशीन सभी के लिए काम आएगी। इसको लगवाने में सबको क्रेडिट जाता है, चाहे कोर्ट हो या सरकार।