रांची: झारखंड सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर रांची विश्वविद्यालय ने भी अपने शिक्षकों, पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते के दर में वृद्धि संबंधी अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी।
विश्वविधालय प्रवक्ता डॉ प्रीतम कुमार ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के वैसे शिक्षकों, पदाधिकारियों और कर्मचारियों को जिन्हें सातवां वेतनमान मिल रहा है उनके लिए अब महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़ कर 28 प्रतिशत हो गया है।
उन्होंने बताया कि यह बढ़ोतरी एक जुलाई से लागू मानी जाएगी।