रांची: पुलिसकर्मियों की मेहनत की बदौलत ही पूरा सिस्टम चल रहा। अपराधियों को पकड़ने से लेकर लॉ एंड ऑर्डर संभालने तक में हर एक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
इसी टीम भावना की बदौलत रांची पुलिस हर मामलों में बेहतर काम कर रही है। हर छोटे-बड़े मामले का उदभेदन भी हो रहा है।
यह कहना है रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम का। वह गुरुवार को क्षेत्र के डीएसपी, इंस्पेक्टर और थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग कर रहे थे।
क्राइम मीटिंग के दौरान ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बेहतर काम करनेवाले पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया।
सम्मानित किये गये पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों में सिल्ली डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, पिठोरिया थानेदार रवि शंकर, पुलिस निरीक्षक अनगड़ा राजकुमार यादव, ओरमांझी थानेदार राजीव कुमार, रातू थाना प्रभारी आभास कुमार, नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार अनगड़ा पुलिस निरीक्षक बृजेश कुमार, मुरी थानेदार बबलू कुमार, रातू थाना एसआई रंजय कुमार, एसआई अनगड़ा संजय कुमार दास, एसआई चंद्रिका कुमार, आरक्षी रवि कुमार सिंह शामिल हैं।
इस दौरान ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने पुलिसकर्मियों और पदाधिकारियों को क्राइम कंट्रोल को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने दुष्कर्म और अपहरण के मामलों को प्राथमिकता पर रखने का निर्देश दिया। कहा कि ऐसे मामलों में कतई लापरवाही नहीं बरतें।
लापरवाही सामने आने पर दोषी पुलिसकर्मी-पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी।
थानों में पेंडिंग मामलों की समीक्षा की
क्राइम मीटिंग में ग्रामीण एसपी ने थानों में लंबित मामलों की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि हर हाल में जल्द से जल्द मामलों का निष्पादन करें। एक साल के भीतर जेल से छूटे अपराधियों का सत्यापण करें।
उनकी गतिविधियों पर नजर बनाये रखें। संपत्ति मूलक कांडों का निष्पादन और शराब के अड्डों पर लगातार छापामारी करें।
ग्रामीण एसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर क्षेत्र में गश्त लगायें।
साथ ही, स्थान बदल-बदलकर वाहन चेकिंग करें। संदिग्ध पाये जानेवाले व्यक्ति को तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ करें। होटलों में ठहरे हर व्यक्ति का सत्यापन करें।