A 7-year-old innocent was raped in Mesra : राजधानी रांची में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। घटना Mesra ओपी क्षेत्र में विकास विद्यालय के पीछे टुक्कू टोला की है।
जहां एक 7 साल की मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले 26 साल के युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
मामले में बच्ची की मां की लिखित शिकायत पर सोमवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई।
जिसके बाद मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़ित बच्ची का मेडिकल Check up कराया और आरोपी महेश मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
घर के बाहर खेल रही थी बच्ची
घटना के संबंध में मेसरा ओपी के प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि 7 साल की बच्ची रविवार को दोपहर में घर के बाहर खेल रही थी।
इसी बीच पड़ोसी युवक महेश मुंडा ने उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।
काफी देर तक बच्ची के घर नहीं लौटने पर मां मीरा कच्छप ने जब खोजबीन शुरू की तो बच्ची बेहाल अवस्था में महेश मुंडा के आवासीय परिसर में मिली। इसके बाद बच्ची ने मां को घटना की जानकारी दी।
मामले की जानकारी होते ही टोला में हो-हल्ला शुरू हुआ। इसके बाद अभिभावक बच्ची का इलाज कराने समीप के क्लिनिक में ले गए।
काफी रात होने की वजह से अभिभावक रविवार को पुलिस को जानकारी नहीं दे सके।
जिसके बाद पीड़िता को साथ लेकर उसके अभिभावक सोमवार को मेसरा ओपी पहुंचे एवं घटना की जानकारी दी।
मामला दर्ज किए जाने के कुछ ही देर में पुलिस ने आरोपी को उसके आवास से ही धर दबोचा। इसके बाद उसे होटवार जेल भेज दिया गया।