रांची: रांची के रातू थाना पुलिस ने चाकू मारकर हत्या करने के मामले में रफीक खान को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक खून लगा हुआ चाकू बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मामले को लेकर बीते आठ जनवरी को मृतक एकराम खान की बहन ने रफीक खान के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए रातू थाना प्रभारी आभास कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने कार्रवाई करते हुए रफीक खान को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
छापेमारी टीम में हसनैन अंसारी, पिंटू कुमार, चंद्र भानु प्रताप सिंह ,लालबाबू राय और रामजीवन सिंह शामिल है।