रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास से रिम्स के संविदा में कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों ने मुलाकात की। भाजपा कार्यालय में मुलाकात के दौरान उन्होंने दास को ज्ञापन सौंपा।
उनसे वार्ता के बाद रघुवर दास ने कहा कि झारखंड की असंवेदनशील सरकार का एक और कारनामा सामने है।
कोरोना महामारी के दौरान काम करवा कर लगभग 800 स्वास्थ्य कर्मियों को निकाल दिया गया और उन्हें भुगतान भी नहीं किया गया। यह बहुत ही दुखद स्थिति है।
यह दिखाता है कि हेमंत सरकार निर्दयी है। रघुवर दास ने कहा कि दूसरी लहर जिस समय पिक पर थी उस समय इन स्वस्थ कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की और कई लोगों की जान बचाई।
इन्हें पुरस्कृत करने की वजह हेमंत सरकार इन्हें काम से निकाल रही है। भुगतान भी नहीं किया जा रहा है।
इनकी सेवाएं बरकरार रखी जानी चाहिए। भाजपा इस स्वास्थ्यकर्मियों के साथ खड़ी है। इनके साथ न्याय नहीं हुआ तो इनके हक के लिए भाजपा आंदोलन करेगी।