रांची: पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित गांधी वाटिका के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया।
धरने की अध्यक्षता राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने की।
मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है लगातार खाद्य पदार्थों में बढ़ोतरी हो रही है।
लगातार बढ़ रही महंगाई से आम जनता त्रस्त है लेकिन केंद्र सरकार इस पर गंभीर नहीं है। कोरोना काल में करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए।
लोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है लेकिन केंद्र सरकार अभी भी इस दिशा में पहल नहीं कर रही है।