Ropeway will soon be built in Jonha and Hundru Falls: झारखंड के प्रसिद्ध जलप्रपात जोन्हा और हुंडरू (Jonha and Hundru Waterfalls) में जल्द ही रोपवे की सुविधा शुरू की जाएगी।
इन जलप्रपातों की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने वाले पर्यटक अब रोपवे (Ropeway) के जरिए इन जगहों का बेहतर अनुभव कर सकेंगे। बताते चलें राइट्स लिमिटेड द्वारा किए गए अध्ययन में इन दोनों स्थलों को रोपवे निर्माण के लिए अनुकूल पाया गया है।
राज्य सरकार ने पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग को इन दोनों स्थानों के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने की अनुमति दी है।
रांची पहाड़ी मंदिर रोपवे के लिए असुरक्षित
राज्य सरकार ने रांची पहाड़ी मंदिर, दशम जलप्रपात और कौलेश्वरी सहित पांच स्थलों पर रोपवे की संभावनाओं का अध्ययन कराने की जिम्मेदारी राइट्स लिमिटेड को दी थी।
हालांकि, रांची पहाड़ी मंदिर और दशम जलप्रपात में रोपवे निर्माण की कुछ चुनौतियां सामने आईं। रांची पहाड़ी मंदिर की भूमि कमजोर होने के कारण इसे रोपवे के लिए असुरक्षित माना गया, जबकि दशम जलप्रपात में अधिग्रहण के लिए खूंटकटी जमीन की समस्या आई।
जोन्हा और हुंडरू में रोपवे के निर्माण के लिए राइट्स लिमिटेड डीपीआर (Rights Limited DPR) तैयार करेगी। इसके बाद योजना प्राधिकृत समिति और राज्य कैबिनेट से स्वीकृति प्राप्त की जाएगी।