रांची: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) क्राइम ब्रांच ने Railway Ticket की दलाली करने पर एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है।
रांची RPF इंस्पेक्टर ने गुरुवार को बताया कि RPF रांची और CBI ने बुंडू कॉलेज मोड़ के पास छापेमारी कर संदीप कुमार गुप्ता (26 ) को गिरफ्तार किया है। वह मां इंटरप्राइजेज नामक दुकान में रेल टिकट की दलाली कर रहा था।
प्रत्येक टिकट पर 200 से 250 अतिरिक्त रूपए चार्ज करता था
इसके पास से तलाशी के दौरान 10 लाइव रेलवे e-ticket, लाइव तत्काल e-ticket और 48 पास रेलवे e-ticket बरामद किया गया।
बरामद टिकट का मूल्य दस हजार 731रुपया और पास ई-टिकट 48 का मूल्य सात हजार 1914 है। पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि वह अपने निजी लाभ के लिए जरुरतमंदो के मध्य Railway Ticket बनाता था। प्रत्येक टिकट पर 200 से 250 अतिरिक्त रूपए चार्ज करता था।