हटिया रेलवे स्टेशन से RPF ने भारी मात्रा में किया गांजा जब्त

News Update
1 Min Read

RPF seized huge Quantity of Ganja: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने हटिया रेलवे स्टेशन से भारी मात्रा में गांजा (Ganja जब्त किया है।

RPF रांची के सहायक सुरक्षा आयुक्त Ashok Kumar Singh ने बुधवार को बताया कि ऑपरेशन नारकोस के तहत हटिया स्टेशन पर RPF पोस्ट हटिया, RPF रांची की फ्लाइंग टीम और GRP हटिया की ओर से संयुक्त जांच की गई।

जब्त गांजा का वजन कुल 41 किलोग्राम पाया गया

चेकिंग के दौरान प्लेटफ़ॉर्म संख्या दो पर दो ट्रॉली बैग, दो पिट्ठू बैग और एक बैग कुछ भारी चीज पड़ी हुई दिखाई पड़ी। इसका कोई वारिस आसपास नहीं था।

यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों से उक्त बैग के बारे में पूछा गया लेकिन कोई भी दावेदार के रूप में सामने नहीं आया। संदेह होने पर, सभी पांच बैग को एक-एक करके खोला गया।

बैग से मिले 20 पैकेटों का DD Kit से परीक्षण किया गया जो Positive पाया गया। जब्त गांजा का वजन कुल 41 किलोग्राम पाया गया, जिसका अनुमानित कीमत 4,10,000 रुपये आंका गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article