रांची: रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने रविवार को क्राइम मीटिंग की। क्राइम मीटिंग के दौरान डीएसपी, थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी मौजूद थे।
एसपी ने विगत माह में दिए गए निर्देशों की समीक्षा बारी- बारी से सभी थाना प्रभारी से की। ग्रामीण एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि हर हाल में अपराध पर अंकुश लगाएं।
साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कई दिशा-निर्देश भी दिए गए।
इनमें विगत एक वर्षों में जेल से छूटे अपराधकर्मियों का सत्यापन, संपत्ति मूलक कांडों के उद्भेदन, जुआ/ शराब के अड्डेबाजी पर छापामारी, अनुसंधान नियंत्रण में यूडी कांडों की समीक्षा करते हुए उसके निष्पादन की दिशा में आवश्यक करवाई करना शामिल है।
साथ ही ग्रामीण थाना क्षेत्र के कई महत्वपूर्ण कांडों के उद्भेदन में महत्वपूर्ण भूमिका वाले पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों को उनके मनोबल बनाए रखने के लिये प्रशस्ति पत्र देकर ग्रामीण एसपी ने सम्मानित किया।
सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में डीएसपी अनिमेष नैथानी, मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, चान्हो थाना प्रभारी बादल दास , दीपक कुमार, दीपक कुमार सिंह, दशमफॉल थाना प्रभारी विष्णु कांत, मनिंद्र कुमार शर्मा ,साजिद खाँ , बालेंद्र कुमार, नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार मधुसूदन मोदक , बृजेश कुमार, अर्चना कुमारी, विंध्यवासिनी कुमारी सिन्हा, निशी कांत मिश्र, विजय राम, जया कुमारी , बसंती कुमारी, शांति देवी, नीलमणि लकड़ा, महादेवी देवी ,रजी कुमारी, सुचिता कुल्लू, रितिका कुमारी शामिल हैं।
सभी को प्रशस्ति पत्र के साथ डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कोरोना को देखते हुए भारत और झारखंड सरकार की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।