रांची सदर अस्पताल को आयुष्मान योजना का लाभ देने में देश में तीसरा स्थान मिला

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची सदर अस्पताल (Ranchi Sadar Hospital) को आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) का लाभ मरीजों को देने में देश भर में तीसरा स्थान मिला है।

पिछले कई सालों से सदर अस्पताल ने देशभर में अपनी रैंकिंग टॉप थ्री (Ranking Top Three) बरकरार रखी है। इससे पहले भी लगातार सदर अस्पताल ने आयुष्मान योजना में बेहतर काम किया है।

इधर, सदर अस्पताल को तीसरा स्थान मिलने पर रांची सांसद संजय सेठ ने सदर अस्पताल के डॉक्टरों को बेहतर काम के लिए सम्मानित किया है।

सांसद ने सिविल सर्जन डॉ बिनोद कुमार, डॉ बिमलेश, डॉ शशि भूषण खलखो, जिला आयुष्मान को-ऑर्डिनेटर आशीष रंजन (Ashish Ranjan) सहित सभी चिकित्सकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

रांची सदर अस्पताल को आयुष्मान योजना का लाभ देने में देश में तीसरा स्थान मिला-Ranchi Sadar Hospital got the third position in the country in providing benefits of Ayushman Yojana

- Advertisement -
sikkim-ad

आयुष्मान योजना के तहत कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज का भी लाभ

सांसद ने सदर अस्पताल में मरीजों को मिल रही बेहतर सुविधाओं का श्रेय चिकित्सकों को दिया। कहा कि सदर अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीज पूरी तरह संतुष्ट होकर जाते हैं।

सदर अस्पताल में हो रहे बेहतर काम को सीधा PM मोदी (PM Modi) तक पहुंचाएंगे। बता दें कि आयुष्मान के तहत बड़ी संख्या में मरीज यहां इलाज करा रहे हैं। आयुष्मान योजना के तहत सदर में कैंसर, हृदय रोग जैसी बीमारियों के इलाज का भी लाभ ले रहे हैं।

Share This Article