झारखंड ATS ने पांडेय गिरोह के कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार

ATS टीम को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी संजय साव चतरा जिले के धनगड्डा गांव में अपराधी विक्की पासवान के घर में ठहरा हुआ है। सूचना के बाद ATS ने उसे वहां से पकड़ा।

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने पांडेय गिरोह के कुख्यात अपराधी संजय साव को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक 7.65 एमएम का पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और एक बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है।

संजय साव का पर्दा फास

झारखंड पुलिस प्रवक्ता एवी होमकर (Avi Homekar) ने सोमवार को बताया कि संगठित आपराधिक गिरोहों के फंडिंग और अपराध से अर्जित की हुई संपत्ति का पता लगाने तथा इन गिरोहों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का पुलिस मुख्यालय की ओर से निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में ATS टीम को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी संजय साव चतरा जिले के धनगड्डा गांव में अपराधी विक्की पासवान के घर में ठहरा हुआ है। सूचना के बाद ATS ने उसे वहां से पकड़ा। पूछताछ के क्रम में उसकी निशानदेही पर हजारीबाग के बड़कागांव से जमीन के अंदर गाड़कर रखे हथियार बरामद किए गए। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह पांडेय गिरोह के लिए काम करता है। गिरोह के सरगना की ओर से एक बोलेरो वाहन उपलब्ध करायी गयी थी। संजय के खिलाफ हत्या, रंगदारी, और आर्म्स एक्ट (Arms Act) के छह मामले दर्ज हैं।

Share This Article