रांची: रांची के सांसद संजय सेठ ने सोमवार को दिल्ली में एचईसी की समस्या को लेकर केंद्रीय उद्योग मंत्री प्रकाश जावेडकर से मुलाकात की।
सांसद ने एचईसी की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की और अविलंब स्थाई सीएमडी नियुक्त करने की मांग रखी, ताकि एचईसी को सुचारु रुप से चलाया जा सके।
सांसद ने एचईसी की वर्तमान समस्याओं का निराकरण करने तथा सुचारु रुप से चले इन सभी मुद्दों पर गहन चर्चा की।
उद्योग मंत्री ने सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा जल्द ही एचईसी में स्थाई सीएमडी की नियुक्ति की जाएगी।
हर हाल में एचईसी के श्रमिकों की समस्याओं का समाधान होगा। वहां के श्रमिकों की हित की रक्षा हर हाल में की जाएगी।