सरयू राय ने मंत्री प्रह्लाद जोशी को लिखा पत्र

Digital News
2 Min Read

रांची: जमशेदुपर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने शनिवार को कोयला, खनन एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को पत्र लिखकर कोयला क्षेत्र के सीपीएसयू के विभिन्न रिक्तियों की ओर ध्यान दिलाया है। साथ ही इन रिक्तियों को शीघ्र भरने का आग्रह किया है।

पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया है कि विगत एक वर्ष से अधिक समय से सभी कोविड -19 महामारी की संकट से जूझ रहे हैं और इस दौर में फ्रंटलाइन कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रत्येक स्तर पर लड़ाई लड़ रहे हैं।

इस अवधि में अर्थव्यवस्था की अनिश्चितता बनी रही है जिसके कारण सरकार में काम काज का स्तर सामान्य रहा।

उन्होंने कहा है कि कोरोना महामारी जैसे संकट काल में भी झारखंड में स्थित कोयला क्षेत्र के सीपीएसयू का प्रदर्शन अच्छा रहा है। खनन, झारखंड का राजस्व का प्रमुख स्रोत है।

वर्तमान में, बीसीसीएल, धनबाद में कोई नियमित सीएमडी नहीं हैं। निदेशक स्तर के कुछ पद भी रिक्त हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, रांची के सीवीओ जैसे महत्वपूर्ण पद पर भी पिछले 15 महीनों से अतिरिक्त प्रभार पर हैं।

यदि वर्तमान में स्थित उक्त महत्वपूर्ण रिक्तियों को तुरंत भर दिया जाता है और पूरी क्षमता के साथ कार्य किया जाता है तो इसका प्रदर्शन को और बढ़ाया जा सकता है।

उन्होंने कहा है कि इन सार्वजनिक उपक्रमों में ऐसे महत्वपूर्ण पदों के लंबे समय से रिक्त रहने के कारण इसके दिन-प्रतिदिन के कामकाज और कार्यक्षमता प्रभावित हो रहा है।

Share This Article