Save Democracy Campaign Complains about Himanta to CEO: लोकतंत्र बचाओ अभियान (Save Democracy Campaign) ने भाजपा के झारखंड चुनाव सह प्रभारी व असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के खिलाफ राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) से शिकायत की गई है।
भेजे पत्र में अभियान ने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) लगातार झारखंड में भड़काऊ और सांप्रदायिक भाषण दे रहे हैं। आदर्श आचार संहिता का उल्लघंन कर रहे है।
धर्म के नाम पर डर पैदा करने की कोशिश
यह आश्चर्य की बात है कि चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है। अभियान ने कहा कि सारठ में दिए भाषण में स्पष्ट रूप से मुसलमानों के विरूद्ध सांप्रदायिकता फैलाने और चुनाव में धार्मिक ध्रुवीकरण करने के उद्देश्य से दिया गया हैं। साथ ही लोगों में धर्म के नाम पर डर और भय का माहौल बनाया जा रहा है।
झूठ बोलकर लोगों को धर्म के नाम पर मुसलमानों के विरूद्ध हिंसा के लिए भी उकसाया जा रहा है और धर्म के नाम पर वोट मांग रहे है।
इसी क्रम में अभियान ने 23 अक्तूबर को हुस्सैनाबाद और 24 अक्तूबर को जमशेदपुर में दिए गए सांप्रदायिक और नफरती भाषण के विरूद्ध भी शिकायत दर्ज कराई।
पत्र में अभियान ने चुनाव आयोग (Election Commission) से मांग की है कि अपनी संवैधानिक जिम्मेवारियों को सच्चाई के साथ निभाएं। तुरंत हिमंता बिस्वा सरना के विरूद्ध मामला दर्ज कर न्यायसंगत कार्रवाई होनी चाहिए।